हिमाचल प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत
22 फरवरी को भारत के हिमाचल प्रदेश में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश आपातकालीन कमान केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, बसरी के औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें सात श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, और 12 घायलों में से 10 की स्थिति गंभीर है।
विस्फोट के बाद बचाव व दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सा संस्थानों में भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।