हिन्दी

सुजुकी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण में निवेश करेगी

criPublished: 2022-03-21 11:52:04
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और ईवी बैटरी के उत्पादन के लिए लगभग 1 अरब 37 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। 20 मार्च को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रस्तुत कंपनी दस्जावेज ने यह बात कही।

एक समझौता ज्ञापन के अनुसार, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सुजुकी मोटर गुजरात शाखा कंपनी साल 2026 तक बैटरी प्लांट के निर्माण पर 96.1 करोड़ डॉलर और 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 40.8 करोड़ डॉलर खर्च करेगी।

संबंधित दस्तावेज़ में कहा गया है कि समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयात्सु इंडिया 2025 तक वाहन रीसाइक्लिंग प्लांट के निर्माण में 60 लाख डॉलर का निवेश करेगी।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn