हिन्दी

ओआईसी के विदेश मंत्रियों के सम्मलेन में हिस्सा लिया वांग ने

criPublished: 2022-03-23 11:00:07
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 मार्च को इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।

वांग यी ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री ने पहली बार इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिससे चीन और इस्लामिक दुनिया की आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने की ईमानदार इच्छा प्रदर्शित हुई है। और निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

वांग यी ने कहा कि चीनी सभ्यता और इस्लामिक सभ्यता दोनों ही दुनिया में महत्वपूर्ण प्रभाव वाली प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान हजारों वर्षों से चला आ रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्थिति के उलटफेर की परीक्षा में खरा उतरा है। उनकी गहन ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और जनमत की ठोस नींव है। मित्रता द्विपक्षीय संबंधों की मुख्य धारा है, समानता आपसी बातचीत का आधार, और उभय जीत आपसी सहयोग का लक्ष्य है। हम हमेशा आपसी सम्मान और आपसी विश्वास पर कायम रहते हैं और एक-दूसरे की मुख्य चिंताओं का समर्थन करते हैं, हमेशा एकजुटता और आपसी सहायता पर कायम रहते हैं और समान विकास को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, हमेशा एक-दूसरे से सीखने का पालन करते हैं और दुनिया की विविध सभ्यताओं की रक्षा करते हैं। चीन और इस्लामिक दुनिया ने विभिन्न सभ्यताओं के बीच मैत्रीपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग व उभय जीत का मार्ग खोज लिया है, जो नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का अभ्यास करने के लिए एक मॉडल बन गया है और विभिन्न देशों और सभ्यताओं के बीच संवाद करने के लिए उपयोगी अनुभव प्रदान करते हैं।

वांग यी ने जोर देकर कहा कि अशांत और बदलती दुनिया के सामने वर्तमान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन "एकता, न्याय और विकास हासिल करने के लिए साझेदारी" के विषय पर केंद्रित है, जिससे दुनिया के अधिकांश देशों की आम अभिलाषा प्रदर्शित हुई है। चीन इस्लामिक देशों के साथ सच्चे बहुपक्षवाद की वकालत करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों की रक्षा करने, संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की रक्षा करने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान की खोज में आगे बढ़ने को तैयार है।

वांग यी ने जोर देकर कहा कि इतिहास ने साबित किया है कि चीन इस्लामिक दुनिया का एक ईमानदार दोस्त और साझेदार है। हम इन देशों के साथ दुनिया के पैटर्न के बहु-ध्रुवीकरण, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण और मानव सभ्यता के विविधीकरण को संयुक्त रूप से बढ़ाने और मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करने को तैयार हैं।

यह सम्मेलन 22 से 23 मार्च तक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित हुआ। इसमें 60 से अधिक देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn