हिन्दी

श्रीलंका 5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

criPublished: 2022-03-27 17:27:54
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

श्रीलंका 28 से 30 मार्च तक पांचवें बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने 27 मार्च को कहा कि शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और थाईलैंड के विदेश मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उस दिन श्रीलंका पहुंचेंगे। जबकि म्यांमार के विदेश मंत्री ऑनलाइन तरीके से भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 30 मार्च को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और थाईलैंड के नेता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता और वरिष्ठ अधिकारी बिम्सटेक की प्रगति और भविष्य पर चर्चा करेंगे और शिखर सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक चार्टर को लागू किए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि बिम्सटेक बांग्लादेश, भूटान,भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देशों का समूह है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn