हिन्दी

एवरेस्ट समेत चार चोटियों पर सफाई अभियान चलाएगी नेपाली सेना

criPublished: 2022-04-06 15:06:18
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

नेपाली सेना की तीन पर्वतारोही टीमें 6 अप्रैल से विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट(चुमुलांमा) समेत चार चोटियों पर सफाई अभियान चलाएंगी।

नेपाली सेना के चीफ आफ स्टाफ जनरल प्रभु राम शर्मा ने पाँच अप्रैल को आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस गतिविधि की शुरुआत की घोषणा की । बताया जाता है कि तीन पर्वतारोही टीमें 92 सदस्यों से गठित हैं ,जिनमें नेपाली सेना के सदस्यों ,चिकित्सकों के साथ-साथ शेरपा गाइड शामिल होंगे । पर्वतारोही टीमें विश्व की सबसे ऊंची चोटी, दूसरी ,तीसरी ,चौथी और आठवीं सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोहियों द्वारा छोड़ी गयी चीजें एकत्र करेंगी ।अनुमान है कि वे 35 टन कचरे का निपटारा करेंगी ।तीन पर्वतारोही टीमों ने इस फरवरी के अंत से 29 मार्च तक वहां से मौसम से अभ्यस्त होने वाला अभ्यास किया है । ये टीमें 6 अप्रैल और 16 अप्रैल को अलग अलग तौर पर निर्धारित जगहों पर जाएंगी । यह सफाई अभियान इस मई के अंत में समाप्त होगा । हर साल अप्रैल और मई में यहां पर्वतारोहण का पीक सीजन होता है ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn