हिन्दी

भारत की तरफ से पाकिस्तान में दुर्घटनावश चली ब्रह्मोस मिसाइल मामले की जांच पूरी

criPublished: 2022-04-11 10:15:13
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

भारतीय मीडिया द्वारा 10 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गत 9 मार्च को भारत की तरफ़ से पाकिस्तान में दुर्घटनावश चली ब्रह्मोस मिसाइल मामले की जांच पूरी हो गई है, जिसमें कई अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसमें एक से ज्यादा अफसरों की गलती थी। यह मामला पूरी तरह से परिहार्य है। उन्हें जल्दी और कड़ी सजा दी जाएगी। जांच आयोग का मानना है कि मामले में शामिल अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से मानक परिचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जांच आयोग की जांच रिपोर्ट सुनी है। अनुमान है कि वे आने वाले हफ्तों में आगे की कार्रवाई करेंगे। उधर, भारतीय वायुसेना विभिन्न प्रक्रियात्मक विशिष्टताओं की समीक्षा कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह का मामला दोबारा न हो।

आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 11 मार्च को बयान देते हुए कहा था कि भारत की एक ब्रह्मोस मिसाइल 9 मार्च को नियमित रखरखाव कार्य के दौरान गलती से लॉन्च हो गई थी, जो पाकिस्तान में जाकर गिरी थी। हालांकि इससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत के इस खतरनाक व्यवहार की कड़ी निंदा की। साथ ही, पाकिस्तान ने इस घटना से संबंधित तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की थी। उधर, भारत की तरफ़ से जांच आयोग की स्थापना की है और घटना की जांच में जुटी हुई है।

ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी भूमि-आधारित, समुद्र-आधारित और अंतरिक्ष-आधारित जैसी विभिन्न प्रक्षेपण विधियाँ हैं।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn