इमरान खान को पद से बर्खास्त कर दिए जाने के विरोध में पाकिस्तान में रैली
पाकिस्तान के स्थानीय समय के अनुसार, 10 अप्रैल की रात को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने कराची, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, लाहौर और अन्य प्रमुख शहरों में रैलियां आयोजित कीं। उन्होंने राष्ट्रीय असेंबली द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित कर इमरान खान को पद से बर्खास्त कर दिए जाने का विरोध किया।
ध्यान रहे, 10 अप्रैल को तड़के राष्ट्रीय असेंबली में बहुमत से प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इस तरह इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से बर्खास्त कर दिया गया है।