अमेरिका की मानवाधिकार स्थिति की रिपोर्ट की आलोचना की बांग्लादेश ने
हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने तथाकथित "2021 देशों की मानवाधिकार स्थिति की रिपोर्ट (2021 कंट्री रिपोर्ट ऑन ह्यूमन राइट्स)" जारी की और बांग्लादेश में मानवाधिकारों की स्थिति पर हमला किया। इस बात के प्रति बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने 17 अप्रैल को मीडिया से कहा कि अमेरिका की यह रिपोर्ट मौलिक रूप से गलत है। बांग्लादेशी सरकार निकट भविष्य में अमेरिका से इस बात पर स्पष्टीकरण मांगेगी। बांग्लादेश के घरेलू मामलों का प्रबंधन करना बांग्लादेशी सरकार की स्वयं जिम्मेदारी है और इसमें बाहरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया कि अमेरिका की इस रिपोर्ट ने जानबूझकर बांग्लादेश में "सामाजिक और सरकारी स्थिरता को कमजोर करने के लिए एक कानून रहित समाज" के निर्माण को प्रोत्साहित किया।