हिन्दी

काबुल में हुए तीन विस्फोट, 6 लोगों की मौत

criPublished: 2022-04-20 10:52:58
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

19 अप्रैल की सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तीन बम विस्फोट हुए। काबुल की पुलिस ने कहा कि इन विस्फोट घटनाओं में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

काबुल के पुलिस विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि ये तीन विस्फोट काबुल शहर के 18वें पुलिस जिले में हुए। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इनमें से दो विस्फोट एक हाईस्कूल के पास हुए। इनमें 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। लेकिन अफगान फर्स्ट न्यूज टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि इस हाईस्कूल के पास बम विस्फोट की घटनाओं में कम से कम 20 लोग मारे गए।

एक अज्ञात प्रत्यक्षदर्शी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि उसी दिन की सुबह पश्चिमी काबुल में तीन बम विस्फोट हुए। इनमें से पहला धमाका एक प्रशिक्षण केंद्र के पास हुआ। बाद में उसी क्षेत्र के एक हाईस्कूल के पास अन्य दो विस्फोट हुए। इनमें कई लोग हताहत हुए हैं।

अब तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इन बम विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn