हिन्दी

तुर्की में चीन द्वारा निर्मित बड़ा पुल ट्रैफिक के लिये खुला

criPublished: 2022-03-19 17:45:42
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी शुडाओ ग्रुप के अधीन स्छ्वान मार्ग व पुल निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित तुर्की का 1915 कनकले पुल 18 मार्च को ट्रैफिक के लिये खोल दिया गया।

तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प तेयेप एरडोगान ने रस्म में कहा कि इस पुल के निर्माण से तुर्की के आर्थिक विकास करने और रोजगार प्रदान करने में योगदान दिया गया है। इसके चालू होने के बाद ऊर्जा की बचत, उत्सर्जन में कमी और समय लागत लाभ आदि में तुर्की हर वर्ष लगभग 41.5 करोड़ यूरो बचाएगा।

स्छ्वान मार्ग व पुल निर्माण कंपनी के अनुसार इस कंपनी ने वर्ष 2020 में इस पुल के निर्माण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मैनेजर यू येछ्यांग ने कहा कि इस पुल के निर्माण को पूरा करने से यह जाहिर हुआ है कि “मेड इन चाइना” फिर एक बार विश्व में आया।

गौरतलब है कि तुर्की का 1915 कनकले पुल तुर्की में मर्मारा सागर के पश्चिमी छोर पर डार्डानेल्स तक फैला है, जो यूरोप और एशिया को जोड़ता है। पुल के मुख्य भाग की लंबाई 2023 मीटर है, जो वर्ष 2023, तुर्की गणराज्य की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn