हिन्दी

वार्ता हफ्तों तक चल सकती है:यूक्रेन के वार्ताकार

criPublished: 2022-03-20 17:09:54
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कोनाशेनकोव ने 19 मार्च को कहा कि 18 तारीख को रूसी सेना ने "डैगर" हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली से इवानो-फ्रैंकिव्स्क ओब्लास्ट में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के एक बड़े भूमिगत मिसाइल और विमानन गोला बारूद डिपो को नष्ट किया।

यूक्रेन के वार्ताकार और यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार पोडोलजक ने 18 तारीख को कहा कि यूक्रेन और रूस के "आपसी बहिष्कार" की स्थिति के कारण, दोनों पक्षों के बीच वार्ता कई हफ्तों तक चल सकती है।

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेस्युक ने 19 तारीख को कहा कि विभिन्न पक्षों ने उस दिन 10 मानवीय चैनल खोलने पर सहमति जताई है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn