हिन्दी

चीन ने यूक्रेन में आम नागरिकों के हताहत होने से बचाने की अपील की

criPublished: 2022-03-30 11:24:29
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि ताई पिंग ने 29 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आयोजित यूक्रेन मानावाधिकर मुद्दे पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि वर्तमान में यूक्रेन में संघर्ष और तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन आम नागरिकों के जीवन सुरक्षा और मानवीय ज़रूरतों की गारंटी दी जानी चाहिये।

उन्होंने संबंधित पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का पालन कर आम नागरिकों के हताहत होने से बचाने की अपील की। साथ ही, नागरिक सुविधाओं की रक्षा करें, आम नागरिकों की निकासी और मानवीय सहायता के पहुंचने में सुरक्षित मार्ग प्रदान करें। राशन, पेयजल, दवाईयां जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति की निरंतर रूप से गारंटी करें। विशेष रूप से महिलाएं और बच्चों जैसे संवेदनशील समूह की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

ताई पिंग ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय, विश्व खाद्य कार्यक्रम जैसे विश्व संगठनों के मानवता, तटस्थता और निष्पक्षता के सिद्धांतों को कायम रखकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने और समन्वय करने का समर्थन करता है। ताकि तनावपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावित आम नागरिकों के लिये आपातकालीन मानवीय सहायता दे सकें, साथ ही यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में दिन-प्रति-दिन बढ़ रही मानवीय ज़रूरतों को पूरा करने में मदद दे सकें।

ताई पिंग ने ज़ोर देते हुए कहा संघर्ष और संकट के जारी रहने और बढ़ने से केवल अधिक नुकसान होगा, जो कि किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। युद्धविराम हासिल करने के लिए संवाद और बातचीत सबसे बुनियादी तरीका है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रखने को प्रोत्साहित करना और सहायता देनी चाहिए। ताई पिंग ने यह भी कहा कि चीन यूक्रेन संकट को कम करने या इससे निपटने के लिये अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn