हिन्दी

रूस ने कीव और चेर्निगोव की ओर फिर से सेना की तैनाती की

criPublished: 2022-03-31 15:47:56
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

रूस और यूक्रेन ने 30 मार्च को कहा कि रूस ने कीव और चेर्निगोव की ओर फिर से सेना की तैनाती की है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने उसी दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ फ़ोन पर बातचीत की। उन्होंने रूस द्वारा पेश की गयी प्राकृतिक गैस भुगतान प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया। साथ ही रूस से लिखित दस्तावेज देने की मांग भी की गयी। ताकि जर्मनी अच्छी तरह से इस भुगतान प्रक्रिया को समझ सके।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने 30 मार्च को कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने कीव और चेर्निगोव की ओर अपना मुख्य कर्तव्य पूरा किया है। इसलिये वहां की तैनाती फिर की जा रही है। उन के अनुसार रूस द्वारा की गयी विशेष सैन्य कार्रवाई में रूसी सेना ने यूक्रेन के 124 लड़ाकू विमान, 77 हेलीकॉप्टर, 323 ड्रोन, 214 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली, 1767 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहन, 186 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 741 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, 1657 विशेष सैन्य वाहन नष्ट किये हैं।

पुतिन ने 30 मार्च को क्रमशः जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ फ़ोन वार्ता की। क्रेमलिन की वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार स्कोल्ज़ के साथ बातचीत में पुतिन ने कहा कि रूस ने जर्मनी समेत कुछ देशों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करते समय रूबल के ज़रिए लेनदेन करने का फैसला किया है। क्योंकि रूसी बैंकों के विदेशी मुद्रा भंडार यूरोपीय संघ के सदस्य देशों द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय कानून के उलट" फ़्रीज़ किए गए हैं।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn