हिन्दी

सहयोग ही चीन और अमेरिका के बीच एकमात्र सही विकल्प- चीन

criPublished: 2022-04-01 13:51:27
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीन और अमेरिका के बीच बड़े साझा हित हैं। दोनों पक्षों के लिए सहयोग ही एकमात्र सही विकल्प है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शू च्वेथिंग ने 31 मार्च को राजधानी पेइचिंग में आयोजित नियमित प्रेस वार्ता में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों के बारे में कई सवालों का जवाब दिया।

अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन(एफ़सीसी) ने 25 मार्च को चाइना टेलीकॉम (अमेरिका) और चाइना मोबाइल इंटरनेशनल (यू.एस.ए.) लिमिटेड को ‘अविश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं’ की सूची में शामिल करने की घोषणा की। शू च्वेथिंग ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का सामान्यीकरण करता है। अमेरिका बिना किसी तथ्यात्मक आधार के तथाकथित "अविश्वसनीय आपूर्तिकर्ता सूची" में चीनी कंपनियों को शामिल करता है। अमेरिका ने व्यावसायिक उत्पादों और सेवाओं के बाजार में पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया है, और कंपनियों को मंजूरी देने या दबाने के लिए राष्ट्रीय शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो बुनियादी बाजार सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वमान्य आर्थिक और व्यापारिक नियमों का उल्लंघन है। जिससे अमेरिकी उपयोगकर्ताओं सहित चीनी कंपनियों और उपभोक्ताओं के वैध अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचा है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

शू च्वेथिंग ने कहा कि अमेरिका को अपनी गलती को तुरंत ठीक करना चाहिये। साथ ही आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों का राजनीतिकरण बंद करने की ज़रूरत है। ताकि अमेरिका में व्यापार या पूंजी निवेश करने वाली चीनी कंपनियों सहित दुनिया भर की कंपनियों के लिए एक निष्पक्ष, स्थिर और गैर-भेदभावपूर्ण बाजार वातावरण प्रदान किया जा सके। इसके अलावा चीन चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

शू च्वेथिंग ने यह भी कहा कि विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देश के रूप में अमेरिका को अपनी व्यापार नीतियों और काम करने के उपायों को विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप लाना चाहिये। कुछ और करने के बजाय, अमेरिका नई व्यापार नीति प्रथाओं के नाम पर एकतरफावाद और संरक्षणवाद का काम करता है। चीन और अमेरिका के बीच कई साझा हित हैं। दोनों पक्षों के लिए सहयोग ही एकमात्र सही विकल्प है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn