रूस के खिलाफ़ पाबंदी लगाने से यूएस डॉलर और यूरो की साख कम हुई
रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव पेस्कोव ने 3 अप्रैल को बताया कि चूंकि पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ़ पाबंदी लगायी है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा देशों के यूएस डॉलर और यूरो पर विश्वास कम हो गया है। वे अपने देश की मुद्रा से भुगतान करने पर विचार करने लगे हैं। यह प्रक्रिया बंद नहीं होगी।
कई दिनों पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रथम डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने भी ऐसा मत व्यक्त किया था। उनका मानना है कि रूस के खिलाफ वित्तीय पाबंदी संभवतः यूएस डॉलर के नेतृत्व के स्थान की कटौती होगी। हाल में अन्य देशों के केंद्रीय बैंक बड़े पैमाने पर यूएस डॉलर और यूरो का भंडार नहीं करना चाहते। कुछ देश व्यापारी वार्ता में अपने देश की मुद्रा का इस्तेमाल करने पर विचार करने लगे हैं।