हिन्दी

रूसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष कंपनी ने पश्चिमी देशों के साथ संयुक्त कार्यक्रम बंद किये

criPublished: 2022-04-04 17:12:37
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

रूसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष कंपनी के महानिदेशक एलेक्सी रोगोज़िन ने 3 अप्रैल को कहा कि इस कंपनी ने पश्चिमी देशों के साथ संयुक्त कार्यक्रम बंद कर दिये हैं। उधर, यूक्रेन के आर्थिक मंत्रालय के उप मंत्री जक्यूरा ने 3 अप्रैल को कहा कि अभी तक सैन्य संघर्ष से यूक्रेन को 5 खरब 65 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

रोगोज़िन ने 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर लेख जारी कर कहा कि “नैतिक कारणों से” रूसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष कंपनी ने पश्चिमी देशों के साथ संयुक्त कार्यक्रम बंद कर दिये हैं, क्योंकि यह कंपनी यूक्रेन सरकार को हथियार और राजनीतिक समर्थन देने वाले किसी देश के साथ सहयोग नहीं करेगी।

यूक्रेन राज्य समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जक्यूरा ने 3 अप्रैल को कहा कि अभी तक सैन्य संघर्ष से यूक्रेन को 5 खरब 65 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पहुंचा है। उनमें बुनियादी सुविधाओं को 1 खरब 19 अरब डॉलर, नागरिक सुविधाओं को 91 अरब डॉलर, और पूंजी निवेश में 54 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस सैन्य संघर्ष से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था पर लंबे समय का असर पड़ेगा। अनुमान है कि इस वर्ष यूक्रेन की जीडीपी को कम से कम 1 खरब 12 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचेगा, और आर्थिक सुधार करने में कई साल लगेंगे।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn