हिन्दी

शी चिनफिंग ने अलेक्जेंडर वूसिक को सर्बिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

criPublished: 2022-04-05 19:11:06
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 अप्रैल को अलेक्जेंडर वूसिक को तार भेजकर उन्हें सर्बिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन और सर्बिया के बीच तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों का तेज विकास हुआ है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत रहा है और व्यावहारिक सहयोग में प्रचुर उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं। दोनों देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं और दोनों ने हाथ मिलाकर साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करने और अंतर्राष्ट्रीय न्यायता की रक्षा के लिए सक्रिय योगदान दिया किया।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि वे चीन-सर्बिया संबंध के विकास को बड़ा महत्व देते हैं और राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक के साथ स्थापित अच्छे संबंध और अच्छी मैत्री को बड़ा मूल्यवान समझते हैं। वे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक के साथ द्विपक्षीय राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने का प्रयास करेंगे, ताकि चीन-सर्बिया संबंध में निरंतर नयी प्रगतियां हासिल हो सकें और दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सकें।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn