हिन्दी

चीन ने फिर अमेरिका से अपनी जैविक सैन्य गतिविधियों पर स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया

criPublished: 2022-04-07 18:43:51
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीचेन ने 7 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में फिर एक बार अमेरिका से अपनी जैविक सैन्य गतिविधियों पर व्यापक और विशिष्ट स्पष्टीकरण देने और बहुपक्षीय सत्यापन तंत्र की स्थापना के अनन्य विरोध को बंद करने का आग्रह किया, ताकि अमेरिका के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को बहाल किया जा सके।

रिपोर्ट के अनुसार “जैविक हथियारों के निषेध संधि” की रिव्यू कॉन्फ्रेंस की तैयारी बैठक जिनेवा में हो रही है। रूस ने अमेरिका पर यूक्रेन में जैविक सैन्य गतिविधि चलाने का आरोप लगाया, क्योंकि इसने “जैविक हथियारों के निषेध संधि” का उल्लंघन किया है। उधर, अमेरिका ने रूस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आलोचना भी की।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn