हिन्दी

अफ़्रीका में दो तिहाई से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं : डब्ल्यूएचओ

criPublished: 2022-04-08 16:53:32
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अफ़्रीकी क्षेत्र की अध्यक्षा डॉ. मत्शिदिसो मोएती ने 7 अप्रैल को कांगो की राजधानी ब्रेज़ाविल में एक ऑनलाइन न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित कर कहा कि अफ़्रीका में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या रिपोर्ट किये गये पुष्ट मामलों की संख्या से कहीं अधिक है। अफ़्रीका में दो तिहाई से अधिक लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना है।

डॉ. मत्शिदिसो मोएती ने डब्ल्यूएचओ की एक अनुसंधान रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अफ़्रीका में कोविड-19 संक्रमितों की सही संख्या रिपोर्ट किये गये पुष्ट मामलों की संख्या से 97 गुना अधिक हो सकती है। डॉ. मोएती के अनुसार इसका मतलब यह है कि अफ़्रीका की दो-तिहाई से अधिक आबादी कोविड-19 से संक्रमित हो सकती है, या हो चुकी है।

परिचय के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2020 के जनवरी से वर्ष 2021 के दिसंबर तक जारी 150 से अधिक संबंधित अनुसंधान रिपोर्ट का विश्लेषण कर उक्त परिणाम प्राप्त किया।

डॉ. मत्शिदिसो मोएती ने आगे कहा कि डब्ल्यूएचओ की इस अनुसंधान रिपोर्ट से यह जाहिर हुआ है कि कोविड-19 महामारी निरंतर रूप से फैल रही है। यहां तक कि इसमें ज्यादा घातक वेरिएंट भी आ सकते हैं। इसलिये कोविड-19 वायरस की परीक्षण, निकट संपर्कों की निगरानी करने की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने ने टीका लगाने के महत्व पर भी बल दिया है।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn