हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग शिखर मंच आयोजित
चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग शिखर मंच 8 अप्रैल को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया गया। चीनी व विदेशी मेहमानों ने हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग के विकास और हाइड्रोजन ऊर्जा के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से जुड़े मुद्दों की चर्चा की। उनके विचार में सक्रिय व सुव्यवस्थित रूप से हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करना चाहिये। साथ ही, आपसी लाभदायक सिद्धांत पर कायम रहकर सक्रिय रूप से हाइड्रोजन ऊर्जा क्षेत्र में विदेशों के साथ आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार करना चाहिये। ताकि समान विकास को मजबूत किया जा सके, और विकास में प्राप्त उपलब्धियों को साझा किया जा सके।
हाल के कई वर्षों में विश्व में मुख्य आर्थिक समुदाय और विकसित देश हाइड्रोजन उर्जा उद्योग के विकास पर बड़ा ध्यान देते हैं। उन्होंने इस उद्योग के लेआउट योजना को तेज किया। जैसे “यूरोपीय संघ की हाइड्रोजन ऊर्जा रणनीति” में अक्षय ऊर्जा हाइड्रोजन उत्पादन और हाइड्रोजन ऊर्जा के विविध अनुप्रयोग को बढ़ावा देने को पेश किया गया। दक्षिण कोरिया ने “हाइड्रोजन आर्थिक विकास की बुनियादी परियोजना” जारी की और जापान ने अपनी “हाइड्रोजन ऊर्जा की बुनियादी रणनीति” में हाइड्रोजन समाज का निर्माण करने का लक्ष्य निश्चित किया।
हाल ही में चीन ने “हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग विकास की मध्यम व दीर्घकालीन परियोजना (2021-2035)” जारी की। यह पहली बार है कि चीन ने राष्ट्रीय स्तर पर हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग के लिये डिजाइन किया है। वह कार्बन पीक और कार्बन न्यूट्रल "1+N" नीति प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। इस परियोजना के अनुसार, वर्ष 2025 तक चीन में अक्षय ऊर्जा से हाइड्रोजन का उत्पादन प्रति वर्ष 1 लाख से 2 लाख टन तक पहुंचेगा।
चंद्रिमा