बाइडेन की कीव जाने की कोई योजना नहीं है : व्हाइट हाउस
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के यूक्रेन दौरे के मौके पर स्थानीय समयानुसार 10 अप्रैल को अमेरिकी व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन की राजधानी कीव जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि बाइडेन हर दिन "दुनिया भर में हथियारों की डिलीवरी का आयोजन और समन्वय कर रहे हैं"।
बता दें कि स्थानीय समय के अनुसार, 9 अप्रैल को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की गुप्त यात्रा की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाएगा और यूक्रेन को आर्थिक व सैन्य सहायता मुहैया कराएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख अमेरिकी रिपब्लिकन ने शीघ्र ही जॉनसन और बाइडेन की तुलना की। उन्होंने बाइडेन पर कीव का दौरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि यह दर्शाता है कि अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के लिए समान स्तर का समर्थन नहीं दिखाया है।