रूस-यूक्रेन मुठभेड़ की ताजा स्थिति
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 11 अप्रैल को रूस और यूक्रेन की वार्ता का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य अमेरिका और उसके नेतृत्व में अन्य पश्चिमी देशों की अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शासन करने की नीति को खत्म करना है।
वहीं यूक्रेन के प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोटुज़ानिकी ने उसी दिन कहा कि रूसी सेना की डोनबास क्षेत्र में युद्ध छेड़ने की तैयारी पूरा होने वाली है। अनुमान है कि कुछ समय बाद यूक्रेन और रूसी सेना के बीच वहां जबरदस्त लड़ाई होगी। यूक्रेन की सेना इसके लिए तैयारी कर चुकी है।
उधर रूसी वित्त मंत्री ने कहा कि रूस ने निवेशकों को भुगतान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। अगर पश्चिमी देश रूस द्वारा जारी किए गए यूरोबॉन्ड संधि को तोड़ते हैं, तो रूस उनके खिलाफ मुकदमा चलाएगा।
रूसी राष्ट्रपति के न्यूज सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि नाटो का विस्तार यूरोप की सुरक्षा के लिए लाभदायक नहीं है। नाटो टकराव के लिए उपकरण जैसा है, न कि शांति और स्थिरता बनाए रखने का गठबंधन।
यूक्रेन की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार क्रामेटोर्स्की के मेयर ने कहा कि 8 अप्रैल को शहर का रेलवे स्टेशन मिसाइल हमले का निशाना बना। हमले में 57 लोगों की मौत हुई और 114 घायल हुए। अब तक एक लाख 60 हज़ार नागरिकों को स्थानांतरित किया गया है, जबकि 40 हजार से अधिक लोग वहां पर मौजूद हैं।