यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलेंगे यूएन महासचिव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारेक ने 22 अप्रैल को घोषणा की कि गुटेरेस अगले हफ्ते यूक्रेन जाएंगे और 28 अप्रैल को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की से भेंट करेंगे।
दुजारेक ने एक बयान में कहा कि गुटेरेस यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वे यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे और यूक्रेन में मानवीय सहायता को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि हाल में गुटेरेस ने क्रमशः रूस और संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित यूक्रेन के प्रतिनिधि को पत्र लिख कर कहा कि वे उन के देशों की यात्रा करेंगे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से वार्ता करेंगे। योजनानुसार गुटेरेस 26 अप्रैल को रूस की राजधानी मॉस्को में पुतिन से मुलाकात करेंगे।