यूएन महासिचव ने बहुपक्षवाद के सामने चुनौतियों का निपटारा करे के लिए सहयोग मजबूत करने की अपील की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 अप्रैल को शांति के लिए बहुपक्षवाद और कूटनीति का अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर भाषण देते हुए बहुपक्षवाद के सामने चुनौतियों का निपटारा करने के लिए सहयोग मजबूत करने की अपील की।
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यूएन की स्थापना के समय अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए बनाये गये बहुपक्षवाद के वादे को तोड़ा जा रहा है। बहुपक्षवाद का केंद्रीय सिद्धांत सबसे बड़ा दबाव का सामना कर रहा है। जलवायु संकट, यूक्रेन सैन्य संघर्ष समेत निरंतर बढ़ रहे टकराव, आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना, बड़े पैमाने पर हथियारों का नियंत्रण इत्यादि मुद्दों से जाहिर होता है कि बहुपक्षवाद और कूटनीति चारों तरफ के खतरों का सामना कर रही है।
गुटेरेस ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर संकट के समय को बहुपक्षवाद के समय के रूप में परिवर्तित करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न देशों के नेताओं से वार्ता और वैश्विक समाधान योजना का वायदा दोहराने की अपील की क्योंकि यह शांति पूरा करने का एकमात्र ही रास्ता है।