हिन्दी

यूएन स्थित चीनी प्रतिनिधि ने फिलिस्तीन और इजरायल से संयम रखने की अपील की

criPublished: 2022-04-26 11:42:52
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

यूएन स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि चांगचुन ने सुरक्षा परिषद में मध्य पूर्व के फिलिस्तान मुद्दे पर हुई खुली बहस में अपने भाषण में फिलिस्तीन और इजरायल से संयम रखने की अपील की ताकि स्थिति और न बिगड़ जाए ।

चांगचुन ने बताया कि फिलिस्तीन-इजरायल स्थिति नये तनाव का सामना कर रही है ।चीन नागरिकों परहर तरह के हमले का विरोध करता है और धार्मिक तीर्थस्थान की वर्तमान स्थिति को बदलने की किसी भी काररवाई का विरोध करता है।इजरायल और फिलिस्तान की सुरक्षा एक दूसरे पर निर्भर है ।एक पक्ष की सुरक्षा दूसरे पक्ष की सुरक्षा पर स्थापित नहीं की जा सकेगी ।समान ,चतुर्मुखी और निरंतर सुरक्षा अवधारणा का पालन करने से ही शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पूरा हो सकेगा ।

चांगचुन ने कहा कि सुरक्षा परिषद को एक ही आवाज में बोलकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।फिलिस्तान सवाल हमेशा मध्य पूर्व मुद्दे का केंद्र है ।फिलिस्तीन सवाल को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए ।इस सवाल पर न्यायपूर्ण योजना का अभाव नहीं है ,पर कदम उठाने के साहस की किल्लत है ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn