चीन-निकारागुआ राजनयिक संबंध की बहाली, एक-चीन सिद्धांत आम रुझान है
निकारागुआ द्वारा थाईवान के अधिकारियों के साथ "राजनयिक संबंधों के विच्छेद" की घोषणा किये जाने के बाद चीन और निकारागुआ ने 10 दिसंबर को राजनयिक संबंधों को बहाल करने का एलान किया। अब तक दुनिया भर में 181 देश चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित कर चुके हैं। यह पूरी तरह से साबित करता है कि एक-चीन सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति और रुझान है, कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती है।
विश्व में केवल एक चीन है, चीन लोक गणराज्य की सरकार चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र वैध सरकार है। थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अविभाज्य हिस्सा है। यह एक ऐतिहासिक और कानूनी तथ्य है, जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों का सर्वमान्य मानदंड भी है। इधर के सालों में थाईवान के अधिकारियों के तथाकथित "राजनयिक संबंधों वाले देशों" ने उसके साथ "राजनयिक संबंध तोड़ना" और चीन लोक गणराज्य के साथ राजनयिक संबंध की स्थापना करना या बहाल करना चुना है। यह पूरी तरह से दर्शाता है कि उन्होंने वर्तमान वैश्विक रुझान पर सही निर्णय लिया, अपने राष्ट्रीय हितों और लोगों की इच्छाओं के अनुसार सही विकल्प चुना, और इतिहास के सही पक्ष में खड़े हुए हैं।
निकारागुआ ने बिना शर्त के चीन के साथ राजनयिक संबंधों की बहाली की और थाईवान के साथ कोई भी सरकारी संबंध कायम न रखने और कोई सरकारी आवाजाही न करने का वचन दिया। यह एक बार फिर साबित करता है कि एक-चीन का सिद्धांत लोगों के दिल के अनुरूप है और इसमें कोई चुनौती नहीं दी जा सकती। यह अमेरिका के हाल ही में लगातार "थाईवान कार्ड" खेलने और अमेरिका और थाईवान के सांठ-गांठ करने की कार्रवाई के खिलाफ़ शक्तिशाली प्रतिक्रिया है।
वास्तव में यह बहुत स्पष्ट है कि थाईवान अधिकारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में "धन कूटनीति" का विकास करता है, न कि सच्चे मायने में संबंधित देशों और क्षेत्रों के विकास में सहायता देना। उसकी खराब मंशा है कि चीन को विभाजित किया जाए। जानकारी के मुताबिक, थाईवान के अधिकारियों ने अब निकारागुआ के साथ सहयोग और सहायता कार्यक्रमों को पूरी तरह से बंद करने और तकनीकी कर्मियों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो इसकी "धन कूटनीति" के सार को पूरी तरह से उजागर करता है।
चीन इस बात पर जोर देता है कि छोटे या बड़े की परवाह किए बिना सभी देश समान हैं, चीन विभिन्न देशों के लोगों द्वारा चुने गए विकास पथ का सम्मान करता है, और विभिन्न देशों के आर्थिक विकास तथा जन जीवन में सुधार का समर्थन करता है। वर्तमान में चीन और लाटिन अमेरिकी देशों और कैरिबियन क्षेत्र के देशों के बीच संबंध तेजी से विकसित हो रहे हैं। चीन-निकारागुआ राजनयिक संबंध की बहाली के बाद दोनों देश आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के आधार विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विकास करेंगे, ताकि दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सके। थाईवान के साथ तथाकथित "राजनयिक संबंध" रखने वाले शेष देशों को जल्द से जल्द लोगों की इच्छा और आम रुझान के अनुरूप सही विकल्प करना चाहिए।
चीन का एकीकरण एक ऐसा ऐतिहासिक रुझान है, जिसे रोका नहीं जा सकता। थाईवान कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों के लिए राजनीतिक सौदेबाजी चिप नहीं है। किसी को भी चीनी लोगों के अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के दृढ़ संकल्प और मजबूत क्षमता को कम करके नहीं आंकना चाहिए। अगर थाईवान के अधिकारी "स्वतंत्रता के लिए अमेरिका पर निर्भर रहना" जारी रखते हैं और आग से खेलते हैं, तो उन्हें और भी बड़ी विफलता का सामना करना पड़ेगा !