हिन्दी

शिनच्यांग संबंधी तथाकथित अमेरिकी अधिनियम एक सफेद झूठ है

criPublished: 2021-12-25 20:04:29
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

हाल ही में अमेरिका ने तथाकथित "उइगुर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम" पर कानून में हस्ताक्षर किये । इस पर शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में तथ्यों के जरिए अमेरिका द्वारा गढ़े गये सफेद झूठ का पर्दाफाश किया और अमेरिका दवारा लांग आर्म जुरिस्टिक्शन का दुरुपयोग कर शिनच्यांग मुद्दे से चीन को नियंत्रित करने की बदनीयत की पोल खोली ।

संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि शिनच्यांग में किसी भी संगठन और किसी भी व्यक्ति ने मजबूरी से विभिन्न जातियों के लोगों को श्रम नहीं करवाया है ।विभिन्न जातियों के लोग सब स्वेच्छा से काम करते हैं ।उन को पर्याप्त मुक्ति है ।इधर के कुछ सालों में शिनच्यांग ने व्यावसायिक प्रशिक्षण को मजबूत कर रोजगार सृजित करने की पूरी कोशिश की ।विभिन्न जातियों को अधिक लाभ मिला है और उन की सुरक्षा को पूरी गारंटी मिली है ।

प्रेस वार्ता में कपास मजदूर, अध्यापक समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने रोजगार की स्थिति साझा की ।

वास्तव में शिनच्यांग में मजदूरों की स्थिति कैसी है ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पहले ही निष्कर्ष निकाला था ।वर्ष 2018 के अंत से 100 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 2100 से अधिक लोगों ने शिनच्यांग का दौरा किया है ।उन्होंने अपनी आंखों से वहां के रोजगार की स्थिति देखी और शिनच्यांग की रोजगार नीतियों का उच्च मूल्यांकन किया ।यह अंतरराष्ट्रीय मान्य है ।वर्तमान में शिनच्यांग इतिहास में सब से अच्छे काल से गुजर रहा है ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn