क्या जापान वाकई अक्षम्य गलती करने जा रहा है?
उल्लेखनीय बात यह है कि वैश्विक आलोचनाओं के बावजूद, अमेरिका ने अपनी सामरिक जरूरतों की वजह से जापान की परमाणु-दूषित जल की निपटान योजना के लिए समर्थन व्यक्त किया है। यह भी जापान द्वारा गलत फैसला किए जाने का एक महत्वपूर्ण बाहरी कारण है।
जापान का फैसला पारिस्थितिक पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों ने जापान की एकतरफा योजना का दृढ़ विरोध किया। सुरक्षित निपटान तरीका न होने, संबंधित जानकारी का पूरा खुलासा न करने, पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से पूरी तरह बातचीत न करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त न करने की स्थिति में जापान ने एकतरफा तौर पर निर्णय लिया, जो बिलकुल अनुचित है। जापान को शीघ्र ही गलत फैसले को रद्द करना चाहिए, ताकि उससे अक्षम्य गलती न हो और वह ऐतिहासिक पापी न बने।