हिन्दी

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक विश्व को एकता की शक्ति दिखाएगा

criPublished: 2022-01-04 20:25:46
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

एक महीने बाद पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटित होने जा रहा है। यह ओलंपिक सिद्धांत में “और एकजुट हो” शामिल करने के बाद पहला शीतकालीन ओलंपिक होगा। इस समय पूरा विश्व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, कोविड-19 महामारी फैल रही है और विभिन्न देशों के बीच विश्वास संकट, मतभेद और मुठभेड़ें नजर आयी हैं। इसी पृष्ठभूमि में पेइचिंग द्वारा सभी बाधाओं को मिटाकर सफलतापूर्ण रूप से शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन करने से लोगों के बीच मैत्री को प्रगाढ़ किया जाएगा और मुसीबतों को दूर करने के विश्वास को उन्नत किया जा सकेगा।

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने एकजुट होकर खेल के राजनीतिकरण का विरोध करने की अपील की। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने हाल में एक लेख जारी कर कहा कि 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक एक अहम वक्त होगा। उन्होंने कहा कि जब सब लोग ओलंपिक का सम्मान करेंगे, तो हम विश्व को एकजुट करने का मिशन पूरा कर सकेंगे।

चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के समन्वयक सिद्धार्थ चटर्जी ने भी कहा कि महामारी की पृष्ठभूमि में ओलंपिक ने आशा और एकता को प्रेरित किया है। कई देशों के राजनेताओं से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तक उन्होंने एक मजबूत संकेत दिया है कि वे आशा करते हैं कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का सफलतापूर्ण आयोजन किया जाएगा, ताकि दुनिया को एकता की शक्ति में डाल सके।

हाल में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि एक महीने बाद पेइचिंग जरूर दुनिया को एक “सरल, सुरक्षित और रंगीन” शानदार खेल समारोह दे सकेगा।

एकता ही शक्ति है। हमें हाथ मिलाकर भविष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn