शिनच्यांग में टेस्ला प्रदर्शन हॉल खुलने से अमेरिकी राजनेता क्यों डरते हैं?
हाल में अमेरिकी वाहन कंपनी टेस्ला ने चीन के शिनच्यांग में एक प्रदर्शनी हॉल खोला, जिसका अमेरिकी राजनेताओं ने विरोध किया। चीन विरोधी अमेरिकी राजनेता मार्को रूबिओ ने सोशल मीडिया पर अपना क्रोध प्रकट किया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन प्साकी ने टेस्ला को धमकी देकर कहा कि उसे गंभीर कानून, प्रतिष्ठा और कस्टम के जोखिमों का सामना करना पड़ेगा।
विश्व के मशहूर ईलेक्ट्रॉनिक वाहन ब्रांड होने के नाते टेस्ला कंपनी ने चीन में 200 से अधिक दुकानों और सेवा केंद्रों की स्थापना की। क्यों इस बार शिनच्यांग में दुकान खुलने से अमेरिकी राजनेताओं ने इतनी बड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं? कारण यह है कि टेस्ला की इस कार्रवाई ने दुनिया को शिनच्यांग सवाल की सच्चाई को साफ देखने के लिए एक खिड़की खोली है।
शिनच्यांग की इस कार्रवाई से फिर एक बार साबित हुआ कि अमेरिका की तथाकथित शिनच्यांग में मजबूर श्रम रोकथाम बिल बिलकुल झूठ है। शिनच्यांग संबंधी अमेरिका के इस बिल का कोई आधार नहीं है।
कुछ समय से पहले जापानी कपड़े चेन कंपनी के सीईओ तादाशी यानाई ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई का मकसद कारोबारियों को वफादारी का सर्टिफ़िकेट देने पर दबाव डालना है, लेकिन वे इसी तरह का खेल नहीं खेलेंगे। पहले अमेरिका ने जापान के खिलाफ ऐसा किया था, आज चीन के खिलाफ भी ऐसा किया है।
एक उद्यम के लिए व्यापारी माहौल अस्तित्व और विकास की भूमि है। टेस्ला द्वारा शिनच्यांग में दुकान खोलने से दुनिया शिनच्यांग के खुलेपन, समृद्धि और विकास के तथ्य को साफ देख सकती है।
2021 की पहली तीन तिमाही में शिनच्यांग में जीडीपी 2020 की तुलना में 8.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 2014 से 2020 तक शिनच्यांग में श्रमिकों की संख्या में भी 19.4 प्रतिशत बढ़कर 1.36 करोड़ तक पहुंची है। आंकड़े भी बताते हैं कि 2021 के पहले 11 महीनों में शिनच्यांग में कुल 17 विदेशी वित्त पोषित परियोजनाएं पंजीकृत हैं।
टेस्ला कंपनी के लिए शिनच्यांग में विद्युत संसाधन का बड़ा आकर्षण है। इससे पहले टेस्ला ने उरुमछी में 2 और शिनच्यांग में कुल 7 सुपर बिजली चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया। टेस्ला कंपनी चाहती है कि शिनच्यांग के खुलेपन माहौल का प्रयोग कर यहां और बड़ा विकास पा सकेगा।
लोगों को याद है कि एक साल पहले आज अमेरिकी कैपिटल हिल में उपद्रव हुआ था। अमेरिकी स्टाइल वाला लोकतंत्र अंतर्राष्ट्रीय परिहास बन चुका है। हम अमेरिकी राजनेताओं से जानबूझकर शिनच्यांग को बदनाम करने की कार्रवाइयों को बंद करने का आह्वान करते हैं। अमेरिकी स्टाइल वाला लोकतंत्र काम करता है या नहीं, यह पूरी दुनिया साफ देख सकती है।