हिन्दी

नाभिकीय शस्त्र मुक्त विश्व के लिए चीन हमेशा कोशिश कर रहा है

criPublished: 2022-01-06 10:42:41
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

नये साल की शुरूआत में चीन ,रूस ,अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस पाँच देशों के नेताओं ने पहली बार नाभिकीय हथियार सवाल पर संयुक्त बयान जारी किया ।उन्होंने बल दिया कि नाभिकीय युद्ध से कोई विजेता नहीं होगा और ऐसा युद्ध नहीं होना चाहिए ।उन्होंने दोहराया कि नाभिकीय हथियार एक दूसरे या अन्य किसी देश को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और अंतिम लक्ष्य एक नाभिकीय शस्त्र मुक्त विश्व की स्थापना है ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस बयान का स्वागत किया है ।

चीन के लिए नाभिकीय हथियार का विकास विशेष ऐतिहासिक काल में नाभिकीय धमकी के निपटारे ,नाभिकीय एकाधिकार तोड़ने और नाभिकीय युद्ध की रोकथाम के लिए मजबूरी से किया गया चुनाव है ।नाभिकीय हथियार संपन्न होने के पहले दिन से चीन ने नाभिकीय शस्त्र पर पूरी तरह पाबंदी लगाकर उसे नष्ट करने की वकालत की और अपनी नाभिकीय शक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरत के न्यूनतम स्तर पर बनाए रखा है ।चीन हमेशा किसी भी वक्त और किसी भी स्थिति में नाभिकीय हथियार का प्रयोग पहले नहीं करने की नीति अपनाता है ।चीन ने स्पष्ट वादा किया है कि चीन बिना किसी शर्त के नाभिकीय हथियार रहित देशों व क्षेत्रों के प्रति नाभिकीय हथियार का प्रयोग नहीं करेगा और धमकी भी नहीं देगा ।पाँच नाभिकीय हथियार देशों में सिर्फ चीन ने ऐसा वादा किया है ।

उल्लेखनीय बात है कि अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक स्थिति में तेज बदलाव आने के साथ विश्व शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाँच नाभिकीय हथियार देशों की समान कोशिशों की जरूरत है ,खासकर विश्व की सब से बड़ी शक्ति के नाते अमेरिका को ठोस कदम उठाना चाहिए ।

चीन की आशा है कि पाँच नाभिकीय हथियार देश इस संयुक्त बयान के आधार पर वार्ता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनी दस्तावेज संपन्न करेंगे ।चीन नाभिकीय हथियार मुक्त विश्व की स्थापना के लिए अपना योगदान देता रहेगा ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn