हिन्दी

शीतकालीन पैरालंपिक गेम्स –चीन ने 18 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते, तालिका में अव्वल रहे

criPublished: 2022-03-13 18:50:28
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

13वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के अंतिम दिन रविवार को सभी मुकाबले संपन्न हो गए। अंतिम दिन की पदक तालिका में मेजबान चीन पहले स्थान पर रहा। पिछले 9 दिनों में मेजबान टीम के पैराएथलीटों ने कुल 18 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अलावा 20 रजत और 23 कांस्य पदक भी मेजबान देश के खाते में गए। इस बार चीन के छह खेलों में कुल 98 पैराएथलीटों ने शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। जिसमें 68 पुरुष और 28 महिलाएं भी शामिल थीं। पदक तालिका में दूसरे स्थान पर यूक्रेन रहा जिसने 11 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य पदकों सहित कुल 29 पदक जीते वहीं कनाडा ने 8 स्वर्ण पदकों के साथ पदकतालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।

शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में इस बार चीन के ऐसे 17 एथलीट रहे जिन्होंने एक से ज्यादा पदक अपने नाम किया। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा इस पैरालंपिक खेलों में पांच पदक जीतने वाली महिला पैराएथलीट मंगछियो चांग का जिन्होंने पैरा अल्पाईन स्किईंग में बेहतरीन प्रदर्शऩ किया। 20 वर्ष की इस पैराएथलीट ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक अपने नाम किए जिसमें सुपर-जी और जायंट स्लालोम में स्वर्ण और डाउनहिल, सुपर कंबाईंड और स्लालोम में रजत पदक शामिल था।

इसके बाद अल्पाईन स्किईंग में ही चार पदक जीतने वाली दृष्टिबाधित पैराएथलीट चू ताछिंग ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीते। एक और अल्पाईन स्कियर महिला एथलीट सतौंग लिऊ ने भी तीन पदक जीते जिसमें एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल रहे। इसके अलावा पांच ऐसे पैराएथलीट रहे जिन्होंने 3-3 और 9 पैराएथलीटों ने 2-2 पदक जीते।

ये छठा मौका है जब चीन ने शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया है और ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2002 में अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में हुए विंटर पैरालंपिक खेलों में चीन के चार पैराएथलीटों ने अल्पाईन स्किईंग और क्रॉस कंट्री स्किईंग में हिस्सा लिया था । इसके चार साल बाद 2006 में इटली के ट्यूरिन शहर में आयोजित हुए खेलों में 8 पैराएथलीटों ने दो खेलों में हिस्सा लिया जिसमें से एक पैराएथलीट अल्पाईन स्किईंग में भी शामिल थे। 2010 में हुए कनाडा के वैंकुवर शहर में आयोजित हुए खेलों में सात खिलाड़ियों ने क्रॉस कंट्री स्किईंग में हिस्सा लिया था। वहीं 2014 में रशिया के सोची शहर में हुए खेलों में दो खेलों में 10 पैराएथलीटों ने हिस्सा लिया जिसमें व्हीलेचयर कर्लिंग और क्रॉस कंट्री स्किईंग जैसे दो खेल शामिल थे। इसके बाद वर्ष 2018 में हुए दक्षिण कोरिया के प्योंगछांग शहर मे आयोजित हुए 12 वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में चीन ने इन खेलों के इतिहास का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता और पांच खिलाड़ियों के दल ने व्हीलचेयर कर्लिंग में अव्वल स्थान हासिल किया।

12全文 2 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn