हिन्दी

इस अशांत दुनिया में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की भावना अति मूल्यवान है

criPublished: 2022-04-08 19:45:28
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

“चीनी लोगों ने विश्व के लोगों के साथ मिलकर विविधतापूर्ण कठिनाइयों से पार पाते हुए एक शानदार ओलंपिक खेल का आयोजन किया, जो फिर एक बार ओलंपिक की रोशनी को साझा किया गया,”चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यह बात 8 अप्रैल को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के सारांश प्रशस्ति सम्मेलन में कहा। इस सम्मेलन में शी चिनफिंग ने चीन द्वारा ओलंपिक खेल का आयोजन करने के अनुभवों और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की भावना का सारांश दिया।

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के दौरान विश्व में महामारी की बहुत गंभीर स्थिति थी। पूरी दुनिया इस पर ध्यान दे रही थी कि क्या चीन महामारी में इसे संभव बना सकेगा। चीन ने इसे संभव बनाया। ओलंपिक के दौरान बायो-बबल में संक्रमित रोगियों की दर सिर्फ 0.45 प्रतिशत थी। सभी संक्रमित लोगों का कारगर उपचार किया गया और उनकी अच्छी देखभाल भी की गयी।

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक से विश्व ने एक खुला चीन देखा। चीनी लोगों के स्नेहपूर्ण सत्कार ने लोगों के बीच आपसी समझ और मैत्री को मजबूत किया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक को एक सही मायने में शानदार शीतकालीन ओलंपिक का वर्णन किया।

गौरतलब है कि इस अशांत भरी दुनिया में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की भावना ने विश्व की सभ्यताओं की आपसी सीख को आगे बढ़ाया और एकता और मैत्री के बीज को बोया। कई देशों के राजनेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने चीन आकर ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

अब पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक को संपन्न हुए करीब एक महीना हो चुका है। विश्व में महामारी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में भी नये परिवर्तन आए हैं। इस पृष्ठभूमि में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की भावना ने विश्व को विश्वास और शक्ति दी है, जो अति मूल्यवान है। मानव जाति एक साथ पृथ्वी पर रहती है, जिनके भाग्य एक दूसरे से जुड़े हैं। केवल एकता और सहयोग से ही हम विविधतापूर्ण चुनौतियों का सामना और सुन्दर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn