हिन्दी

प्राचीन बर्फिले क्षेत्र में आधुनिक जीवन, नए युग में सपनों को साकार करते पठारीय लोग

criPublished: 2021-08-20 20:17:14
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद से लेकर अब तक पिछले 70 सालों में तिब्बत अपने विकास, प्रगति और खुलेपन का कदम कभी भी नहीं रोकता। सामान को पीठ पर लादने से लेकर राजमार्ग, रेलवे, हवाई त्रि-आयामी यातायात तक, "हर घर में गोबर जलाने" से लेकर मुख्य पावर ग्रिड और 4 जी नेटवर्क कवरेज को साकार करने तक, और फिर "हरित बिजली पठार से बाहर पहुंचाने" तक, डॉक्टरों और दवाओं की कमी से लेकर 5 जी स्मार्ट हेल्थकेयर तक, उच्च निरक्षरता दर से लेकर सभी स्तरों के स्कूलों में हर जगह "फूल की तरह खिलने" तक, 90 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास पर्याप्त भोजन और वस्त्र नहीं होने से लेकर किसानों और चरवाहों की आय में लगातार 18 वर्षों से दो अंकों की वृद्धि होने तक, अति ग़रीब से लेकर ग़रीबी से छुटकारा पाने और सर्वांगीण रूप से खुशहाल समाज को साकार करने तक.... तिब्बत के पुराने रूप को एक सुंदर नए रूप में बदल दिया गया है, पठार पर लोगों के जीवन में बड़े बदलाव हुए हैं।

साल 2020 में, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कुल आर्थिक मात्रा 1 खरब 90 अरब युआन से अधिक थी, जो 1951 की तुलना में 321.5 गुना ज्यादा है। छिंगहाई-तिब्बत रेलवे का निर्माण पूरा होने के बाद परिचालन शुरु किया गया, सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग का जोरदार तरीके से निर्माण किया जा रहा है। “फूशिंग”नामक रेल गाड़ी बर्फीले पठार में प्रवेश कर चुकी है, तिब्बत में रेलवे परिचालन की लम्बाई लगभग 1400 किलोमीटर है। सभी काउंटियों और गांवों में मार्ग सेवा उपलब्ध हो चुकी है, मार्गों की कुल लंबाई 1 लाख 18 हज़ार 8 सौ किलोमीटर है। वहीं, हाई-स्पीड राजमार्ग की कुल लंबाई 1105 किलोमीटर तक पहुंच गई। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 5 नागरिक हवाई अड्डे बनाए गए हैं, और 140 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई मार्ग खोले गए हैं।

साल 2017 में 4 जी युग में प्रवेश करने के बाद से तिब्बत के संचार बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेज विकास हुआ। छिंगहाई-तिब्बत पावर ग्रिड सहित चार शक्तिशाली "स्काई रोड" बनाए गए। मुख्य पावर ग्रिड सभी काउंटियों और कस्बों को कवर करता है, जिससे प्रति घंटे 9 अरब किलोवाट बिजली पैदा होती है। साल 2020 के अंत तक, तिब्बत में 5417 प्रशासनिक गांवों में 4जी नेटवर्क की सुविधा और 5439 प्रशासनिक गांवों में फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड की सुविधा हो गयी। दोनों की पहुंच दर 99 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

12全文 2 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn