26 जनवरी:- 73वां गणतंत्र दिवस
हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय अतिथि के रुप में किसी राष्ट्राध्यक्ष को आमंत्रित किया जाता है। हालांकि वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो वर्षों से किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो पाए हैं। इस अवसर पर देश भर के स्कूलों में भी ध्वजारोहण, भाषण, निबंध, गीत-संगीत जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। हर जगह राष्ट्रभक्ति के गीत गाए और बजाए जाते हैं और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मिठाई भी बांटी जाती है। 26 जनवरी के उपलक्ष्य में हर प्रमुख इमारत पर रौशनी की जाती है और देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भागीदारी और उनके कार्यों को भी याद किया जाता है।