नवाचार क्रांति को आकार देता डिज़िटाइज़ेशन
इस कार्य में देशों की सरकारों द्वारा आर्थिक मदद और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के विविध पक्षकारों ने अपना समर्थन सुनिश्चित किया। परिवहन क्षेत्र में नवाचार साल 1925 के बाद के 30 सालों में दोगुना हो गया, और यह इस अवधि में हर साल 21 फ़ीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।
चिकित्सा नवाचार में भी साल 1960 तक 30 सालों में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गयी है, और यह हर साल 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इसके अलावा, कम्पयूटर और सम्बद्ध नवाचार में साल 2000 तक के 35 सालों में तीन गुना हुआ है जब इस क्षेत्र में पेटेंट को कुल संख्या का 24 प्रतिशत आंका गया है। वहीं, डिजिटल नवाचार साल 2020 तक के 20 सालों में चार गुना हो गया है, और हर साल 13 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।
देखा गया है कि नई टेक्नॉलॉजी के सहारे बड़े पैमाने पर आर्थिक विकास को हासिल करने पर बल दिया जा रहा है। पूर्वी एशिया में, जापान, कोरिया गणराज्य और चीन ने अपनी वैज्ञानिक क्षमता, टेक्नॉलॉजी पूंजी और कुशल श्रम बल के ज़रिये, वैश्विक अर्थव्यवस्था में पूर्ण रूप से एकीकरण किया है।
निम्न-कार्बन उत्सर्जन टेक्नॉलॉजी में वैश्विक नवाचार साल 2012 तक वार्षिक 6 फ़ीसदी की दर बढ़ा, मगर हरित नवाचार में ठहराव दर्ज किया गया है।