एक सतत और समृद्ध चीन दुनिया का आशीर्वाद है
बीते एक साल में, चीन ने वैज्ञानिक रूप से महामारी की रोकथाम व नियंत्रण और आर्थिक विकास में समन्वय किया, जिससे देश का आर्थिक विकास अच्छा रहा। गत वर्ष पहली तीन तिमाहियों में जीडीपी की वृद्धि दर साल 2020 की समान अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत रही। पिछले 11 महीनों में आयात-निर्यात की कुल रकम 350 खरब युआन से अधिक रही, जिसमें साल 2020 के समान समय से 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ। चीन विश्व आर्थिक विकास का स्थिरकर्ता बना हुआ है और वैश्विक विकास को प्रेरणा शक्ति भी प्रदान कर रहा है।
बीते एक साल में, चीन ने देश में 30 बार महामारी के फैलाव को रोका, देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों ने पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, टीकाकरण दर 85 प्रतिशत से अधिक है। चीन ने वैश्विक महामारी रोकथाम व नियंत्रण के लिए सक्रिय योगदान दिया है। अब तक, चीन ने 120 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को कोविड-19 वैक्सीन की 2 अरब खुराकें प्रदान की हैं। वैश्विक विकास पहल प्रस्तुत करने से लेकर "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को बढ़ावा देने तक, चीन मानव जाति के साझे भाग्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए लगातार प्रयास करता रहा है।
एक महीने से अधिक समय बाद, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने अपने नव वर्ष के बधाई संदेश में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की पूर्ण सफलता की आशा जतायी और उन्हें सुरक्षित शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के प्रति पूरा भरोसा है। यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरल, सुरक्षित और अद्भुत शीतकालीन ओलंपिक न केवल सभी देशों के बीच मित्रता और एकता को बढ़ाएगा, बल्कि महामारी से त्रस्त दुनिया में और अधिक आत्मविश्वास और साहस भी लाएगा।
इस साल चीन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, और सक्रिय रूप से कई अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और गतिविधियों में भाग लेगा। चीन "सच्चे बहुपक्षवाद" का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र के कोर वाली अंतरराष्ट्रीय प्रणाली और कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की दृढ़ता के साथ रक्षा करेगा। चीन वैश्विक सवाल के जवाब में अपना चीनी प्रस्ताव पेश करने को तैयार है।