हिन्दी

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की हंसी का पात्र बना अमेरिका

criPublished: 2022-01-26 19:58:27
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

अमेरिका ने चीन की सख्त महामारी रोधी नीति की वजह से जो कदम उठाने की बात कही है, वह बिलकुल हास्यास्पद है। चीन ने अमेरिका के समक्ष इस पर असंतोष जताया है।

चीन में महामारी रोधी कदम कारगर हैं, साथ ही चीन में विदेशी लोगों की अच्छी तरह रक्षा भी होती है। चीन में लागू किए गए महामारी रोधी कदम वियना कूटनीति संबंध संधि और वियना कांसुलर संबंध संधि के संबंधित नियमों से मेल खाते हैं, जो पूरी तरह चीन में विदेशी राजनयिकों के न्यायपूर्ण हितों का ख्याल करते हैं।

चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि निसंदेह हाल में चीन विश्व में सबसे सुरक्षित देश है। सबसे सुरक्षित क्षेत्र से हटने से अमेरिकी राजनयिकों के महामारी से संक्रमित होने का खतरा बढ़ेगा। अमेरिका का निर्णय तर्कों का उल्लंघन है। आशा है कि अमेरिका चीन के महामारी रोधी नियमों का पालन कर इस मसले पर संजीदगी और सावधानी से विचार करेगा।

首页上一页12 2

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn