अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की हंसी का पात्र बना अमेरिका
अमेरिका ने चीन की सख्त महामारी रोधी नीति की वजह से जो कदम उठाने की बात कही है, वह बिलकुल हास्यास्पद है। चीन ने अमेरिका के समक्ष इस पर असंतोष जताया है।
चीन में महामारी रोधी कदम कारगर हैं, साथ ही चीन में विदेशी लोगों की अच्छी तरह रक्षा भी होती है। चीन में लागू किए गए महामारी रोधी कदम वियना कूटनीति संबंध संधि और वियना कांसुलर संबंध संधि के संबंधित नियमों से मेल खाते हैं, जो पूरी तरह चीन में विदेशी राजनयिकों के न्यायपूर्ण हितों का ख्याल करते हैं।
चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि निसंदेह हाल में चीन विश्व में सबसे सुरक्षित देश है। सबसे सुरक्षित क्षेत्र से हटने से अमेरिकी राजनयिकों के महामारी से संक्रमित होने का खतरा बढ़ेगा। अमेरिका का निर्णय तर्कों का उल्लंघन है। आशा है कि अमेरिका चीन के महामारी रोधी नियमों का पालन कर इस मसले पर संजीदगी और सावधानी से विचार करेगा।