हिन्दी

हरित विकास के साथ-साथ तिब्बत में पारिस्थितिकी की अच्छी सुरक्षा

criPublished: 2021-08-16 18:42:32
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

लंबे समय से चीन का तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र पारिस्थितिक और निम्न कार्बन विकास के आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले विकास के रास्ते की खोज कर रहा है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में हरित विकास को निरंतर बढ़ाया जा रहा है, जबकि पारिस्थितिक मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में व्यापक रूप से गहन सुधार के लिए केंद्रीय समिति का 20वां सम्मेलन 9 जुलाई को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में “छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण और सतत विकास प्रस्ताव” सहित कुछ दस्तावेजों पर विचार-विमर्श कर पारित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्र के अस्तित्व और विकास की ऐतिहासिक ऊँचाई पर खड़े होकर इतिहास, जनता और दुनिया के प्रति जिम्मेदार होने वाला रुख अपनाना चाहिए, छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास वाले कार्य को अच्छी तरह से अमलीजामा पहनाना चाहिए।

वहीं, 21 जुलाई को तिब्बत का दौरा कर रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि हमें सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस स्वच्छ भूमि को अच्छी तरह बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि हमें गुणवत्ता विकास बढ़ाने, सीमांत क्षेत्र में निर्माण मजबूत करने, छिंगहाई तिब्बत पठार के पारिस्थितिकी संरक्षण तथा निरंतर विकास को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि चिरस्थाई स्थिरता और गुणवत्ता विकास का नया अध्याय जोड़ा जा सके।

पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण को क्षेत्रीय विकास की बुनियादी पूर्वशर्त माननी चाहिए, हरित विकास पर कायम रहते हुए छिंगहाई-तिब्बत पठार पर अनुकूल आर्थिक विकास नमूना तलाशना चाहिए, पठारीय खास उद्योगों का जोरदार विकास करते हुए उभरते उद्योग का सक्रिय रूप से पोषण करना चाहिए, ताकि पठारीय विशेषताओं के साथ पर्यावरण के अनुकूल, हरित, कम कार्बन और उच्च गुणवत्ता वाला विकास पथ खोजा जा सके।

123全文 3 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn