हिन्दी

हरित विकास के साथ-साथ तिब्बत में पारिस्थितिकी की अच्छी सुरक्षा

criPublished: 2021-08-16 18:42:32
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

इसके अलावा तिब्बत में सुंदर गांवों की निर्माण परियोजना जारी है। तिब्बत में ग्रामीण शौचालयों में क्रांति, पर्यावरण उपचार और ग्रामीण हरियाली आदि योजनाओं का कार्यान्वयन किया गया है।

चीन के तिब्बत विज्ञान अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ता जेंग वेई ने कहा कि चीन तिब्बत में पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण पर काफी ध्यान देता है। चीन तिब्बत में संस्थागत नवाचार को मजबूत करता है, पारिस्थितिक निर्माण में निवेश को बढ़ाता है और मानव और प्राकृतिक जीवन समुदाय के निर्माण को बढ़ाता है। वर्तमान में तिब्बत में पारिस्थितिकी तंत्र स्थिर है, पर्यावरणीय गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है और हरित विकास का प्रारंभिक पैटर्न स्थापित हुआ है।

जीवन में सुधार के बारे में तिब्बती लोगों ने कहा कि हमारे पीछे “चीन” यह शब्द लगा हुआ है। जब तक हमारे पास यह शब्द है, हमारा जीवन मंगलमय बना रहेगा।

首页上一页123 3

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn