वर्ष 2022 ब्रिक्स शिखर सममेलनः ब्रिक्स के सदस्यों और विश्व के सामंजश्य की परखी
उधर भारत रूस के साथ व्यापार बनाए रखने के लिए एक वैकल्पिक भुगतान तंत्र अपना रहा है ।उल्लेखनीय बात है कि रूस-चीन व्यापार में अमेरिका डॉलर के प्रयोग का अनुपात वर्ष 2015 के 90 प्रतिशत से गिर कर वर्ष 2020 में 46 प्रतिशत हो गया ।
रूस और चीन ने सीमा-पार भुगतान तंत्र आरंभ किया है ,जो अमेरिका से नियंत्रित सोसाएटी फोर वर्ल्ड इंटरबैंक फाइनैंशल टेलेकम्मुनिकेशन नेटवर्क (स्विफ्ट) का विकल्प देखा जाता है ।ब्रिक्स ने अपने सदस्यों के आपस में रिटेल और भुगतान के लिए एक मानक भुगतान तंत्र का अवधारणा प्रस्तुत किया है ।
अंत में मैं एक चीनी मुहावरे का हवाला देना चाहता हूं कि सुदूर संबंधी निकट पड़ोसी से उपयोगी नहीं है ।ब्रिक्स खासकर रिक (रूस ,भारत और चीन ) को "पोस्टेरा क्रेस्कम लॉड" (जिसका अर्थ है 'भावी पीढ़ियों के सम्मान में आगे बढ़ना') के आदर्श वाक्य का पालन करना चाहिए। जैसा चाणक्य ने कहा:
कः कालः कानि मित्राणी को देशः व्यय व्ययौ ।
कश्चं का च मे शक्ति चिंत्यं मुहुर्मुहुः
निम्नलिखित पर बार-बार विचार करें: सही समय, सही दोस्त, सही जगह,
आय के सही साधन, खर्च करने के सही तरीके और जिनसे आप अपनी शक्ति प्राप्त करते हैं।