ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में तिरंगा थामना सपने जैसा- आरिफ खान
पेइचिंग में आयोजित हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा थामना एक सपने जैसा है-ये कहना है 4 फरवरी से चीन की राजधानी पेइचिंग में शुरू होने जा रहे 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी आरिफ खान का। 31 साल के आरिफ अल्पाईन स्किईंग खेल के स्लालोम और जायंट स्लालोम ईवेंट में हिस्सा लेंगे और उन्होंने दोनों ही ईवेंट में क्वालिफाई किया है।
एक खास बातचीत में आरिफ बताते हैं कि ये एक ग्रेट फीलिंग है और इतने साल से मेहनत और तैयारी के बाद ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। आरिफ बताते हैं कि वे कई वर्षों से ओलंपिक में जाने का सपना देखकर ही तैयारी कर रहे थे। ये फीलिंग सबसे बेस्ट तब हो जाती है जब 130 करोड़ के लोगों के देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो सबसे बड़ी फीलिंग है। आरिफ बताते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि वे ऐसा कुछ कर पाएं जो हमेशा के लिए याद रहे और भारत को विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रुप में पूरी दुनिया में पहचान मिले ।
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में कई देशों के एथलीट हिस्सा लेने आ रहे हैं। आरिफ अपने प्रतियोगियों के बारे बताते हैं कि यूरोपीय देश, नॉर्थ अमेरिका के एथलीट मुख्य चुनौती होंगे। करीब 115 एथलीट हर रेस में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसमें प्रतियोगिता भी मुश्किल होती है क्योंकि कई प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। मुख्य रुप से प्रतियोगी यूरोप से ज्यादा है। आरिफ बताते हैं कि इन 115 खिलाड़ियों में से ही स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक का फैसला होगा। आरिफ बताते हैं कि जायंट स्लालोम में 115 और स्लालोम में करीब 106 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
स्लालोम खेल की बारिकियों के बारे में आरिफ बताते हैं कि ये खेल पहाड़ों के इलाके में खेला जाता है। ऊंचे पहाड़ों पर इसके स्लोप या ढलान को बनाया जाता है जैसे क्रिकेट का स्टेडियम बनाया जाता है उसी तरह इसके स्लोप बनाए जाते हैं। जब बर्फ गिरती है या आर्टिफिशियली बर्फ तैयार होती है तो बर्फ को मशीनों की मदद से पूरी तरह से दबाया जाता है और पानी से जमाया जाता है और मशीन से और अधिक कॉम्पैक्ट किया जाता है। यही इस खेल की मूलभूत तैयारी होती है। इस खेल में ढलान या कोर्स पर खिलाड़ी एक-एक करके फिसलते हुए स्किईंग करते हुए नीचे जाते हैं और खिलाड़ी दाएं, बाएं, सीधे स्किईंग और टर्न लेते हुए फिनिश करते हैं और उसकी टाइमिंग ली जाती है, जो सबसे कम टाईम में फिनिश करता है वो विजेता होता है।