ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में तिरंगा थामना सपने जैसा- आरिफ खान
अपनी ओलंपिक की तैयारियों के बारे में आरिफ बताते हैं कि इस साल गर्मियों में ऑस्ट्रिया में ट्रेनिंग कर रहे थे। इन ग्लेशियर्स की ऊंचाई 3000 मीटर से ऊपर होती है और पहाड़ी इलाकों में मौसम काफी ठंडा होता है तो बर्फ जमी रहती है। साथ ही वहां ठंड और गर्मी दोनों ही मौसम में स्किईंग की जा सकती है। इसके अलावा स्विटज़रलैंड, फ्रांस, इटली, और दक्षिणी गोलार्द्ध में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चिली, अर्जेंटीना में भी स्किईंग होती है क्योंकि वहां पर विंटर्स रोटेट होते हैं।
ओलंपिक की तैयारियों के लिए मिली आर्थिक मदद पर आरिफ कहते हैं कि अपने प्रायोजक और शासकीय मदद की वजह से वे ट्रेनिंग प्रोग्राम और अलग-अलग रेस में हिस्सा ले पाए हैं। आरिफ बताते हैं कि फरवरी 2021 में इटली में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने हिस्सा लिया था और उनका 45वां स्थान रहा क्योंकि वर्ल्डचैंपियनशिप के स्तर के स्लोप पर अभ्यास कोविड की वजह से नहीं कर पाए थे और ज्यादा ट्रेनिंग और ट्रेवल दोनों ही नहीं कर पाए। वर्ष 2020 में काफी लॉस रहा। वे बताते हैं कि वे अब तक चार वर्ल्ड चैंपियनशिपों में हिस्सा ले चुके हैं इसमें 2013, 2015, 2019, 2021 शामिल हैं।
बर्फ पर खेले जाने वाले इस खेल से पर्यटन को मिलने वाले फायदे के बारे में आरिफ बताते है कि ये खेल टूरिस्ट को भी आकर्षित करता है और पर्यटक इसे मज़े के लिए खेलते हैं। गुलमर्ग में हजारों टूरिस्ट आते हैं, उनकी वजह से कमाई होती है, एकेडमी चलाते हैं, लोगों को सिखाते हैं। ये ऐसा इकलौता खेल है जो इकोनॉमी को भी विकसित करता है। साथ ही टूरिस्ट के लिए काफी महंगा भी नहीं होता है। सिर्फ एक मोबाइल फोन की कीमत में स्की सेट, बूट्स या पोल्स खरीदा जा सकता है। एक सामान्य स्की सेट 15 से 25 हजार रुपए तक खरीदा जा सकता है।
वहीं इस खेल में होने वाले खर्च पर बात करते हुए आरिफ बताते हैं कि ओलंपिक खेल या पेशेवर स्किईंग के लिए कम से कम चार स्की सेट, दो अलग-अलग ईवेंट के लिए चाहिए होते हैं और हर स्की सेट 1500 यूरो की कीमत का होता है। ऐसे में इस खेल के पूरे उपकरण खरीदने के लिए 6000 यूरो (करीब 5 लाख रुपए) की आवश्यता होती है। इसके अलावा बॉडी सूट, हेलमेट आदि उपकरणों की कीमत भी तकरीबन 2000 से 3000 यूरो (ढाई लाख रुपए) होती है।