शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन मानव समुदाय के लिए नयी आशा और एकता का संदेश
4 फरवरी को शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से 14 फरवरी तक चीन पाँच स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में साँतवें स्थान पर है। चीन के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली कुओ आएलिंग चीन के लिए स्टार बन चुकी है। कुओ आएलिंग, अमेरिका में पली-बढ़ी है लेकिन देश के प्रति प्यार और जुनून ने उसे इस साल ओलंपिक पदक प्राप्त करने में मदद की है। यही कारण है कि वह रातोंरात सबकी चहेती बन चुकी है।
पेइचिंग ओलंपिक के आयोजन ने मानव समुदाय को महामारी और वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में जहाँ एकजुट होने का मौका दिया है तो दूसरी ओर कोविड से ग्रस्त विश्व समुदाय के लिए एक नयी आशा और विश्वास भी लेकर आया है। विश्व समुदाय चीन के इस महान आयोजन से वैश्विक एकता व सहयोग के सबक को सीख पाएँगे।