शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन मानव समुदाय के लिए नयी आशा और एकता का संदेश
4 फरवरी 2022 को पेइचिंग के नेशनल स्टेडियम में 24वें शीतकालीन ओलंपिक और पैरालांपिक का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दुनिया के लगभग 90 देशों व क्षेत्रों से आए 3000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को संबोधित किया और सफल आयोजन की उम्मीद जतायी। पेईचिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेल के भव्य आयोजन के साथ ही पेइचिंग विश्व के उन प्रतिष्ठित शहरों में शामिल हो चुका है जिन्हें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन का गौरव प्राप्त है। वर्ष 2008 में, पेइचिंग में ओलंपिक के अद्भुत आयोजन से,चीन अपनी आयोजन क्षमता से दुनिया को पहले ही परिचय करा चुका था। सात सालों बाद, 2015 में, पेईचिंग को 24वें शीतकालीन ओलंपिक के मेजबानी का भार मिला तो उसी समय से पेइचिंग और पास के शहर चांग च्याखोउ में इस खेल के आयोजन के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया। वर्ष 2021 के अंत तक, सभी स्टेडियम तथा आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माणकार्य तथा उनका संचालन भी शुरू हो गया था। ओलंपिक से ठीक पहले, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का ओलंपिक स्टेडियम का दौरा ने विश्व समुदाय को ओलंपिक के सफल संचालन के बारे में आश्वस्त कर दिया।